आदित्यपुर थाना अंतर्गत पीएचईडी कैंपस के पीछे वाले मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
Saraikela Road Safety Awareness: आदित्यपुर-कांड्रा सड़क हादसों पर गहराया खौफ, भारी वाहनों में ‘सहायक चालक’ अनिवार्य करने की मांग
राहत की बात यह रही कि इस भयानक दुर्घटना में दोनों कारों के चालक बाल-बाल बच गए, नही तो कोई बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार शिव मंदिर वाली गली से निकलकर मुख्य मार्ग की ओर आ रही थी, तभी आकाशवाणी की तरफ से आदित्यपुर-2 की ओर जा रही दूसरी कार से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
दुर्घटना के बाद एक कार चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद घटनास्थल पर काफी देर तक हंगामा और बहस का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त हुई कार एक स्थानीय भाजपा नेता की है। देर रात करीब 12:00 बजे तक दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
http://Tata-Kandra Road accident:आदित्यपुर में बेकाबू ट्रेलर ने मचाई तबाही, स्कूटी और बुलेट को रौंदा, शिक्षक समेत चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत
Like this:
Like Loading...