Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरआईटी मोड़ के पास विहिप कार्यकर्ताओं ने टाटा सूमो वाहन से पशु तस्करी करते चालक समेत गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. घटना बुधवार रात 10 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को सूचना प्राप्त हो रही थी कि उड़ीसा से वाहनों में पशुओं को लादकर तस्करी के लिए सरायकेला समेत जमशेदपुर क्षेत्र में रोजाना ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने आदित्यपुर समेत आरआईटी पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान आरआईटी मोड़ के पास चलाया गया. इधर टाटा सुमो में पशुओं को लादकर ले जा रहे वाहन चालक ने पुलिस को देख गाड़ी भगाने लगा जिससे उसके टक्कर एक बाइक सवार से हो गई और इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया, बाद में पुलिस ने विहिप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुमो चालक को पकड़ा. जांच के बाद पाया गया कि सुमो के अंदर 5 पशु लदे हैं.पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है. सुमो गाड़ी ज़ब्त को थाने ले जाया गया है. इधर विहिप कार्यकर्ताओं के शिकायत के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है
रोजाना 8 से 10 पशुओं की हो रही थी तस्करी
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि उड़ीसा राज्य से होकर चाईबासा- सरायकेला के रास्ते जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में रोजाना 8 से 10 पशुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा था. जिसकी जानकारी होने पर आज या कार्रवाई की गई है.