Adityapur Central Ramnavami Akhara: फुटबॉल मैदान में 7 को खेल-करतब का प्रदर्शन करेंगी अखाड़ा कमिटिया, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन होंगे शामिल

Adityapur:केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा कमिटी के द्वारा विसर्जन जुलूस के मौके पर फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर में आगामी 7 अप्रैल को शाम 6 बजे से अखाड़ों द्वारा खेल करतब प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहाँ विभिन्न अखाड़ा कमिटियों के द्वारा खेल-करतब का प्रदर्शन किया जायेगा.

प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्व विधायक अरविंद सिंह समेत अन्य सदस्य

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मौजूद पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रामनवमी झंडा जुलूस के खेल प्रदर्शन को लेकर आवश्यक तैयारी जोर-शोर से चल रही है.वही कमिटी के अध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी तथा महासचिव श्रीराम ठाकुर ने बताया कि शाम 6 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री चम्पाई सोरेन, पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह तथा झामुमो नेता गणेश चौधरी अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. बताया कि अब-तक कुल 9  अखाड़ा कमिटियों ने फुटबॉल मैदान में आकर खेल-करतब प्रदर्शित करने की रजामंदी प्रदान की है, जिसमे, 6 लाइसेंसी और 3 गैर लाइसेंसी अखाड़ा कमिटी शामिल है.

बेहतर खेल प्रदर्शन अनुशासन में रहने वाली कमेटी होगी पुरस्कृत

पूर्व विधायक ने बताया कि झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न अखाड़ा के प्रमुखों को सम्मानित भी किया जायेगा. साथ ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले टॉप थ्री अखाड़ा कमिटियों को सम्मानित भी किया जायेगा. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा सहायता शिविर भी लगाया जायेगा. इस अवसर पर रिटायर डीएसपी अरविंद कुमार, भोला मिश्रा, मनोहर कर्मकार, ब्रजेशपति तिवारी, अमृत महतो, अनिल सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.