आदित्यपुर: उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर चैती छठ संपन्न हो गया. लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा के अंतिम मंगलवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ छठ व्रतियों ने अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत को तोड़ा. आदित्यपुर क्षेत्र में महा पर्व को लेकर लोगों में आस्था औऱ उत्साह देखने को मिला।
आदित्यपुर समेत आसपास के क्षेत्र में खरकई नदी तट, स्वर्णरेखा दोमुहानी पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सूर्य उपासना की. इसके अलावा लोगों ने वैकल्पिक घाट के अलावा अपने घरों में भी सूर्य पूजन किया. आदित्यपुर निगम क्षेत्र में अधिकांश वैकल्पिक और कृत्रिम छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने सपरिवार भगवान भास्कर की आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की.
मौसम ने भी दिया साथ
चैती छठ के दौरान 2 दिनों तक मौसम ने भी व्रतियों का खूब साथ दिया. लगातार 2 दिनों तक हल्की बारिश के चलते तपिश कम रही. जिससे 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखने वाली व्रतियों को काफी सहूलियत हुई.