आदित्यपुर :टाटा- कांड्रा मेन रोड सर्वो नगर के पास श्रीराम इंग्लिश हाई स्कूल में 14 नवंबर को बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, समूहगीत और अन्य रंगारंग कार्यक्रम शामिल थे। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बिना आग के खाना बनाने की प्रतियोगिता रही। इसमें बच्चों ने विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों को तैयार कर उनकी पोषण से जुड़ी खूबियों के बारे में भी जानकारी दी। बच्चों की रचनात्मकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को देखकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने उनकी सराहना की।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि “एक शाम बच्चों के नाम” कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपनी योग्यता को प्रस्तुत कर सकें। कार्यक्रम में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल संजीव कुमार सिंह, सचिव एवं शिक्षाविद एच.डी. प्रसाद और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर नीतू कुमारी और पूजा सांडिल्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिक्षिकाओं में सुष्मा शर्मा, संगीता कुमारी, सुनीता श्रीवास्तव, सरिता विनायका, सिम्मी झा, विनता कुमारी, सांध्य कुमारी, लक्ष्मी महतो, तृप्ति कुमारी और वंदना सिन्हा की भूमिका भी सराहनीय रही। पूरे आयोजन ने बाल दिवस को बच्चों के लिए यादगार बना दिया।

