Adityapur Congress Laddu Vitran: हेमंत सरकार 2.0 गठन की खुशी में कांग्रेसजनो ने बांटे लड्डू

Adityapur:झारखंड में दोबारा अबुआ सरकार गठन की खुशी में कांग्रेसजनों ने आदित्यपुर एनआईटी कॉलेज गेट के पास लड्डू बांट खुशी का इजहार किया।

लड्डू बांट खुशी का इजहार करते कांग्रेस जन

कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को हेमंत सोरेन के चौथी बार मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण करने पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर राहगीरों के बीच लड्डू का वितरण कर ज़श्न मनाया गया। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने एनआईटी गेट स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर कांग्रेस नेता दिवाकर झा, खिरोद सरदार, रणवीर सिंह, लालबाबू सरदार, विनोद प्रधान, सुधीर चौधरी, नटवर करवा, प्रदीप मुखी आदि उपस्थित थे।