Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिण्डली निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मी एन एस आर नायडू के इंडसइंड बैंक खाते से अकाउंट बेनिफिशियरी जबरन ऐड कर साइबर क्रिमिनलो ने खाते से एफडी के 2 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. मामले की लिखित शिकायत पीड़ित सेवानिवृत्त रेल कर्मी द्वारा आदित्यपुर थाने में की गई है.
पीड़ित ने बताया कि शिवा नर्सिंग होम कांप्लेक्स स्थित इंडसइंड बैंक में इनका सेविंग अकाउंट है जहां पिछले वर्ष जून में इन्होंने खाता खुला था खाता खुलवाने के कुछ दिनों बाद ही साइबर क्रिमिनलों ने इनके फोन पर कॉल कर ओटीपी मांग खाते से ₹9999 उड़ा लिए थे. जिसकी शिकायत इन्होंने उस वक्त बैंक मैनेजर से की थी. घटना के बाद बैंक मैनेजर द्वारा इन्हें खाता बंद करने के बजाए शेष बचे राशि को फिक्स डिपॉजिट करने की सलाह दी गई. इसके बाद इन्होंने 2 लाख रूपये फिक्स डिपाजिट करे. इधर साइबर क्रिमनलो की नजर इनके फिक्स डिपॉजिट पर थी.7 जनवरी को जैसे ही एफडी पूरा हुआ बिना किसी ओटीपी या कॉल के ही इनके खाते से 2 बार में 50 हज़ार और 2 बार में 49,999 हजार निकाल लिए गए फिक्स डिपॉजिट पूरा होने से 1 दिन पूर्व उन्हें केवल खाते में अकाउंट बेनिफिसर जोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. मामले को लेकर पीड़ित सेवानिवृत्त रेलकर्मी एनएसआर नायडू बैंक गए तो इन्हें पहले थाना में एफ आई आर करने की बात कही गयीं. इसके बाद इन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज की है.