Adityapur Disco Club Bhumi pujna: न्यू डिस्को क्लब के भव्य गणेश पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न

Adityapur: आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 15-16 में न्यू डिस्को क्लब द्वारा गणेश पूजा के लिए बुधवार को भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न हुआ. इसमें बतौर यजमान नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह शामिल हुए.

ये भी पढ़े:- Adityapur Ganesh Puja Bhumi Pujan: पुरेंद्र ने किया न्यू डिस्को क्लब के भव्य पूजा पंडाल का भूमि पूजन

भूमि पूजन करते पुरेन्द्र नारायण सिंह

भूमि पूजन पंडित शम्भूनाथ उपाध्याय ने विधि- विधान से कराया. कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, संकेत चौधरी उर्फ गोलू, राजू कुमार, चीकू, अमित, धीरज, राजकुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. विदित हो कि 1988 से गणेश पूजा आयोजित करने वाले डिस्को क्लब द्वारा इस वर्ष लगभग दो लाख रुपये की लागत से पंडाल तैयार कराया जाएगा, जिसे अपूर्वा टेंट हाउस काल्पनिक मंदिर का स्वरूप देगा. नौ फीट की बैठे मुद्रा में भगवान गणेश की प्रतिमा प्रसिद्ध मूर्तिकार झंटू तैयार करेंगे. विद्युत सज्जा का कार्य शिवा डीजे करेगा.पंडाल का उद्घाटन 26 अगस्त को होगा, 27 अगस्त को पूजा- पाठ और 1 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों  का आयोजन भी होगा.

http://Adityapur GANESH PUJA PANDAL: न्यू डिस्को क्लब के भव्य श्री गणेश पूजा पंडाल का जियाडा प्रबंध निदेशक ने किया उद्घाटन

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए निष्ठा पूर्वक पूजा संपन्न कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि न्यू डिस्को क्लब की पूजा कॉलोनी में विशेष पहचान रखती है, जिसमें कॉलोनीवासियों का अहम योगदान होता है.