Adityapur: आदित्यपुर के समाजसेवी नगीना सिंह के द्वारा आज रिवर व्यू कॉलोनी (राममड़ैय्या बस्ती), आदित्यपुर में जरुरतमंदों के अपने दिवंगत धर्मपत्नी सुंदरी देवी के याद में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

इस दौरान ठंढ़ से ठिठुर रहे चिह्नित जरुरतमंद महिला-पुरुषों को कंबल प्रदान किया गया. इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व पार्षद रंजन सिंह, कमलेश कुमार, सतीश राय, नवीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0