आदित्यपुर: नगर निगम द्वारा लाल बिल्डिंग चौराहे से एक बड़े नाले का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसके विरोध मे जगन्नाथपुर पंचायत के ग्रामीणों के साथ प्रभारी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य एकजुट होते देखे गए।
रिंटू देवी, उपमुखिया
जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य अमरेश ने बताया कि सन् 2018 में लाल बिल्डिंग चौराहे से शीतला मंदिर होते हुए जगन्नाथपुर पंचायत के झुरिया तक नाले का निर्माण कराने का शिलापट्ट मुख्य मार्ग पर लगाया गया था लेकिन वह साफ झूठ निकला। जहां नाले का निर्माण तो करवाया गया लेकिन निगम क्षेत्र के बाद उसके निर्माण को रोक दिया गया, पंचायत क्षेत्र में पूर्व से एक नाली बहती है लगातार कई बार प्रयास किया गया लेकिन उसके बावजूद नगर निगम के द्वारा नाली की सफाई को लेकर कभी भी कोई कार्य नहीं किया गया है, कई बार खुद के प्रयास से ही नाली की सफाई करवाई जाती है। वही उक्त मामला अभी तक सुलझा भी नहीं है तब तक नगर निगम के द्वारा एक बड़ा नाला बनाकर उस नाली में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में तमाम लोग जनप्रतिनिधियों के साथ सड़क पर उतरे हैं और नाला निर्माण के कार्य को रोक रहे हैं। वहीं मौके पर मौजूद पंचायत की प्रभारी मुखिया श्रीमती रिंटू देवी ने बताया कि आम लोगों के द्वारा शिकायत मिलने पर वे जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने पूरा मामला सही पाया उसके बाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से बातें भी की गई हैं। जिसके बाद ग्रामीणों में काफी ज्यादा रोष देखा जा रहा है और इस कार्य को रोक दिया गया है. मौके पर मौजूद स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि कई बार प्रयास कर चुके हैं निगम को पहले पुराना काम संपन्न कर लेना चाहिए। उसके बाद नया काम शुरू करना चाहिए था, इससे चारों ओर गंदगी और बढ़ रही है। पानी के साथ पूरा कचरा नाले से सीधे पंचायत क्षेत्र में आता है और पंचायत क्षेत्र के लोगों का रहना दूर्भर कर रखा है, अब इसमें पूरे बाजार के शौचालय का पानी भी बहेगा। इसे ठीक करने का प्रयास निगम के द्वारा कभी भी नहीं किया जा रहा है।