Adityapur: आदित्यपुर स्थित सुप्रसिद्ध जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस वर्ष आगामी दुर्गा पूजा को लेकर भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जाएगा, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. मंगलवार को पूजा पंडाल निर्माण से पूर्व विधिवत भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न हुआ.
ये भी पढ़े:आदित्यपुर में शिव मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी का खुला पट, रघुवर दास ने फीता काटकर किया उद्घाटन, राज्य सरकार को बताया विकास का बाधक

जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह की देखरेख में भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न किया गया, जिसमें यजमान के रूप में पूर्व विधायक के भतीजे और समाजसेवी स्वर्गीय प्रवीण सिंह के सुपुत्र अंकुर सिंह शामिल हुए. इस दौरान यहां आदित्यपुर समेत जमशेदपुर के कई गणमान्य लोग भूमि पूजन अनुष्ठान में मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व विधायक ने बताया कि इस वर्ष भी कोल्हान समेत पूरे झारखंड में जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा निर्मित पूजा पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
