Saraikela: जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस साल भव्य और आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां तैयार किए गए दुर्गा पूजा पंडाल में झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले शहीद निर्मल महतो और नक्सली हमले में शहीद हुए दिवंगत सांसद सुनील महतो हत्याकांड को मूर्ति एवं पेंटिंग के माध्यम से सचित्र दिखाने का प्रयास किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष गोल्डन जुबली वर्ष मनाया जा रहा है. सन 1973 में यहां सार्वजनिक दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई थी, जिसे आज पूरे 50 वर्ष हो चुके हैं. इस वर्ष यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है ,दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह कुड़मी सेना(टोटोमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि झारखंड में कुड़मी जाति का प्रतिनिधित्व करने वाले शहीद निर्मल महतो की जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास 8 अगस्त 1987 को गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी, इस हत्याकांड से जुड़े पूरे घटनाक्रम को चित्र व मूर्ति के माध्यम से वर्णित किया गया है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत सांसद शहीद सुनील महतो की हत्या 4 मार्च 2007 को बागुड़ीया में एक फुटबॉल मैच के दौरान नक्सलियों द्वारा की गई थी. इस घटनाक्रम को भी चित्र के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया है। इन्होंने बताया कि दोनों ही घटनाएं झारखंड के राजनीति में विशेष स्थान रखती है, लिहाजा इन घटनाक्रम को नई पीढ़ी समेत अधिक से अधिक लोगों को बताने के लिए पंडाल के साथ दर्शाया गया है.
बंगाल के हुगली नदी किनारे पेड़ के पत्तों से तैयार हुआ पंडाल
दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें इस बार कपड़े का प्रयोग ना कर लकड़ी एवं पश्चिम बंगाल स्थित हुगली नदी किनारे पेड़ के पत्तों से पंडाल के मॉडल और डिजाइन को तैयार किया गया है, जो लोगों को आकर्षित करेगा. इस पंडाल का उद्घाटन महापंचमी के दिन झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा किया जाएगा, जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।