Adityapur Dus Mahavidhya Kali Puja: दस महाविद्या काली स्थान में  देर रात काली पूजा संपन्न

Adityapur: आदित्यपुर 2 LIG रो-हाउस 170 दस महाविद्या काली स्थान में  31 अक्टूबर की मध्य रात निशिथ काल में महाकाली की पूजा आराधना संपन्न हुई।

मां दुर्गा -काली की विशेष पूजा आराधना की गई. आचार्य राजेश कुमार कौण्डिल्य की देखरेख में देर रात तक अनुष्ठान संपन्न हुआ इस मौके पर पंडित प्रशांत मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराया गया। जिसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद भोग का वितरण हुआ। आचार्य राजेश कुमार कौण्डिल्य ने बताया कि 10 महाविद्या देवी की पूजा से भक्तों को मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. लोग यहां पारिवारिक शांति, नौकरी में तरक्की, विघ्न बाधा दूर, सफलता और परेशानियों से मुक्ति के लिए मां के दरबार में हाजिरी लगाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *