Adityapur: सरायकेला जिला आयुष विभाग द्वारा आदित्यपुर आयुष आरोग्य मंदिर के सहयोग से वार्ड 18 स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में एक दिवसीय निशुल्क आयुष चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ बड़ी संख्या में स्थानीय वार्डवासियों ने उठाया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 18 के निवर्तमान वार्ड पार्षद रंजन सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्षद रंजन सिंह ने कहा कि आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ है, जिसे सदियों से लोग अपनाते आ रहे हैं और आज भी यह लोगों को निरोग रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियाँ सुरक्षित, प्रभावी और किफायती हैं, जिनसे बीमारियों का जड़ से उपचार संभव है।
शिविर में आदित्यपुर राजकीय यूनानी औषधालय की डॉक्टर श्वेता सुषमा और डॉक्टर शैलेश कुमार ने आयुर्वेद, होम्योपैथी, और यूनानी पद्धति के माध्यम से मरीजों की जांच की। शिविर में आए लोगों को उनके रोगों के अनुसार निशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। डॉक्टर श्वेता सुषमा ने बताया कि शिविर में योगा ट्रेनर भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों को नियमित योग अभ्यास के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति से लोगों को बिना किसी दुष्प्रभाव के दीर्घकालिक लाभ मिलता है।शिविर के दौरान ललन तिवारी, प्रभात सिंह, संतोष तिवारी सहित वार्ड के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

