सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ-अवैध लॉटरी के लिए सेफ ज़ोन रायडीह बस्ती में एक बार फिर से अवैध जुआ का खेल पुलिस- प्रशासन के नाक के नीचे शुरू हो चुका है, ताजुब की बात यह है कि इस अड्डे को एक पखवाड़े पूर्व पुलिस अधीक्षक समेत कोल्हान के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बंद कर हटाया गया था, लेकिन हौसले बुलंद माफियाओं ने पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अड्डा फिर से शुरू कर दिया है.
तकरीबन 15 दिन पूर्व मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी, कोल्हान डीआईजी समेत सरायकेला पुलिस अधीक्षक को शिकायत प्राप्त होने के बाद स्थानीय आरआईटी पुलिस को सख्त आदेश देते हुए अवैध लॉटरी- जुआ कारोबार बंद करने का सख्त आदेश दिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध जुआ के अड्डे को तो बंद कर दिया था, लेकिन यहां एक बार फिर जुआ का खेल बे रोक-टोक जारी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में चल रहे जुआ अड्डे को यहां शिफ्ट किया गया है, इस काम के लिए जुआ अड्डा संचालकों ने मोटी रकम भी खर्च की है, रायडीह बस्ती में अपराधी किस्म के युवको को द्वारा जुआ अड्डे का संचालन किया जा रहा है, जिससे जुड़े लोगों के नाम तस्वीरों के साथ पुख्ता तौर पर प्रकाशित किए जाएंगे.