Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन से सटे राममढ़ैया बस्ती में एक बार फिर अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. बस्ती में कई दिनों से अवैध स्क्रैप कारोबार चलने के बाद अब जुआ अड्डा भी खुल गया है, जहां अपराधी किस्म के लोगों का जमावड़ा लग रह रहा है, जिससे कभी भी अपराधिक घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े:-
Adityapur Thana chori: आदित्यपुर थाना में चोरी का प्रयास, रंगे हाथों धराए दो चोर
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल के दिनों मे राममढ़ैया बस्ती में कई अवैध स्क्रैप टाल खोले गए हैं, जहां रेलवे के समान को चुराकर बेचे जाने पर आरपीएफ द्वारा कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं इसी बस्ती में अब बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है,जिसमें जमशेदपुर और आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं, बताया जाता है कि जमशेदपुर के रानीकुदर से आने वाला एक व्यक्ति इस अड्डे का संचालन कर रहा है, इसके अलावा इस जुआ अड्डे को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में रहने वाले कुछ अपराधियों द्वारा भी संचालित किया जा रहा है, नाम न छापने के शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बताया गया है कि हाल के दिनों मे बस्ती में अपराधी किस्म के युवाओं का लगातार आना-जाना लगा रहता है जिससे बस्ती का माहौल बिगड़ रहा है।
मामला संज्ञान में नहीं जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई: एसपी
आदित्यपुर राममढैया बस्ती में अवैध स्क्रैप कारोबार और जुआ अड्डा संचालित होने पर सरायकेला एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा है कि फिलहाल मामला संज्ञान में नहीं है, अगर बस्ती में इस प्रकार के अवैध धंधे संचालित हो रहे हैं, तो जांच करने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध- धंधे नहीं चलने दिए जाएंगे, एसपी ने बताया कि चांडिल के चिलगु में भी फुटबॉल खेल के दौरान अवैध दारू बिक्री, जुआ होने के सूचना पर कार्रवाई की गई थी.
http://Adityapur Thana chori: आदित्यपुर थाना में चोरी का प्रयास, रंगे हाथों धराए दो चोर