Adityapur government land encroachment: आदित्यपुर में सहकारी गृह निर्माण समिति के सचिव पर मंदिर निर्माण की आड़ में सरकारी जमीन छेकने का आरोप

Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 हरिओम नगर स्थित शांति नगर सहकारी गृह निर्माण समिति के सचिव बीरेंद्र तिवारी पर स्थानीय लोगों ने मंदिर निर्माण के आड़ में सरकारी जमीन छेकने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े:- अतिक्रमण को लेकर फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप, MLA से मिलकर दुकानदारों ने लगाई फरियाद, बुलडोजर पर लगा रोक

शांति नगर में मंदिर से सटा सरकारी खाली जमीन

आदित्यपुर हरिओम नगर शांति नगर को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्थित खरकई नदी से सटे भूखंड पर समिति के सचिव बीरेंद्र तिवारी द्वारा जमीन भरकर घेरने का प्रयास किया गया है। जिसकी शिकायत लोगों ने गम्हरिया अंचल अधिकारी से भी की है। हालांकि अब तक अंचल कार्यालय द्वारा इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व सोसाइटी के जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया गया है। लेकिन उससे सटे सरकारी जमीन को मिट्टी आदि से भरकर घेरने का प्रयास किया जा रहा है. इधर समिति के लोगों का कहना है कि सर्वसम्मति से सबके प्रयास से आर्थिक सहायता राशि जुटाकर मंदिर का निर्माण कराया गया है। लेकिन मंदिर निर्माण की आड़ में सरकारी जमीन घेरना उचित नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन घेरने से नदी किनारे नाला जाम हो जाएगा जिससे लोगों की तकलीफें बढ़ेगी।

सार्वजनिक कार्यों के लिए कराया जा रहा जमीन समतल : सचिव

मंदिर से सटे नदी तट पर स्थित सरकारी भूखंड को मिट्टी से भरने के मुद्दे पर समिति के सचिव वीरेंद्र तिवारी का कहना है कि मंदिर का निर्माण समिति के जमीन पर कराया गया है।इसके बगल में सामाजिक कार्यों के लिए जमीन साफ सफाई कराया जा रहा है। इन्होंने कहा कि जमीन घेरने का उद्देश्य नहीं है। हालांकि यह जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *