Adityapur: आदित्यपुर हरिओम नगर स्थित 6 एल एफ मैदान में मां अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब् धूमधाम से काली पूजा का आयोजन करते आ रही है. इस बार भी काली पूजा के उपलक्ष पर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है। जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। वहीं पंडाल के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। जिसे देख लोगों की भीड़ पंडाल देखने उमड़ रही है।
क्लब के अध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि पंडाल में पक्षियों के संरक्षण उद्देश्य से भारत एवं विदेशों में विलुप्त हो रहे पक्षियों के प्रजाति के संरक्षण का संदेश पंडाल में चित्रण के माध्यम से दिखाया गया है। जो लोगों को आकर्षित कर रहा हैं। इस पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से आए कलाकारों द्वारा किया गया हैं। पंडाल की भव्यता शहर में आकर्षण का केंद्र हैं। पूजा में पंडित मोहन शास्त्री के देखरेख में संपूर्ण अनुष्ठान संपन्न कराया गया है।
पंडाल के पट खुले माता जागरण में झूमे भक्त
बीते बुधवार रात बनकर तैयार हुए भव्य पंडाल के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस उपलक्ष पर माता जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने ऐसा समां बांध की भक्त झूमने को मजबूर हो गए। मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल, रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शक्तिप्रदो सेनापति, डॉ जेएन दास, नीरू सिंह, राणा सिंह, अमरनाथ ठाकुर आदि उपस्थित थे।मां अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब वर्ष 2020 से मां काली पूजा धूमधाम से करती आ रही है.