Adityapur: नववर्ष के प्रथम दिन बुधवार शाम आदित्यपुर इच्छापुर बस्ती स्थित इन्द्रलोक अपार्टमेंट में माता का जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम का आयोजन टाटा वर्कर्स यूनियन के सिंटर प्लाँट के कमिटी मेम्बर प्रमोद सिंह एवं श्रीमती रिंकू सिंह के नेतृत्व में किया गया था. इस दौरान सरोज वर्मा जागरण ग्रुप, जुगसलाई के कलाकारों के द्वारा झाँकियों के साथ माता की स्तुति मे भजनों का एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. वहीं, भोग से पूर्व यजमान के द्वारा कन्या पूजन भी किया गया. इस दौरान वहाँ विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया. गौरतलब है कि यहाँ विगत 13 वर्षों से नववर्ष के मौके पर माता का जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट संजय कुमार सिंह, सचिव अजय चौधरी, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, विजय कुमार सहित काफी संख्या में टाटा वर्कर्स युनियन के कमिटी मेंबर उपस्थित थे.