सरायकेला। औद्योगिक क्षेत्र की आतंरिक सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर उद्यमियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी विषय पर इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की मासिक कार्यसमिति बैठक 13 नवंबर को होटल मधुबन में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने की, जबकि बैठक का शुभारंभ बाबा गणेश और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।बैठक में प्रदेश संयोजक एच.आर. जैन, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव संदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, अशोक सत्पथी, समीर सिंह, विकास गर्ग, सचिव विनय सिंह सहित कई वरिष्ठ उद्यमी उपस्थित रहे। तीन माह से लंबित बैठकों पर खेद जताते हुए संगठन ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की।
मुख्य मुद्दा औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर आंतरिक सड़कों की स्थिति रही। सदस्यों ने नगर निगम, जिला प्रशासन और जियाडा जैसे विभागों की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़कों की दुर्दशा के कारण रोजाना जानमाल और व्यवसायिक नुकसान हो रहा है। निर्णय लिया गया कि इसरो का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का त्वरित समाधान मांग करेगा। बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। संगठन ने 9 दिसंबर को अपनी दो वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया। महासचिव संदीप मिश्रा ने संगठन की उपलब्धियों की जानकारी दी और बताया कि इसरो ने अल्प समय में उद्योग विभाग, एमएसएमई सहित सभी प्रमुख विभागों से अपनी मजबूत पहचान बनाई है। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में औद्योगिक विकास नहीं दिख रहा है। फोरम इंडिया द्वारा जमीन आवंटन में गड़बड़ी, सिंगल विंडो की बैठक न होना, सब्सिडी भुगतान में देरी, बिजली बिल विवाद, टोल बूथ के पास यू-टर्न बंद होना और ईएमसी क्षेत्र में जमीन से जुड़े विवाद जैसे मुद्दों पर भी उद्यमियों ने चिंता जताई।
अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने कहा कि संगठन जल्द ही इन सभी समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में मुलाकात करेगा। दिसंबर माह की बैठक अयोध्या हिल में आउटडोर रखी जाएगी, जबकि मकर संक्रांति के अवसर पर फैमिली पिकनिक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।बैठक के अंत में अध्यक्ष ने एमएसएमई विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की सुविधाओं का लाभ लेने की सलाह दी। धन्यवाद ज्ञापन युवा उद्यमी विवेक कुमार ने किया।

