Adityapur: आदित्यपुर सुवर्णरेखा निरीक्षण भवन, आदित्यपुर में इंटक जिलाध्यक्ष केपी तिवारी और प्रदेश के संयुक्त महामंत्री महेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में इंटक की नगर कमिटी का विस्तार किया गया.

बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों को मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ने का निदेश भी दिया गया. वहीं, इंटक जिलाध्यक्ष के द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियोें को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. नगर इंटक का विस्तारित कमिटी में अध्यक्ष रमेश बलमुचु के अतिरिक्त संतोष बारजो, रुईदास चाकी, माणिक सरदार, तुराम बाँकिरा व नागा उर्फ नागेश सिंह को उपाध्यक्ष, विप्लव उर्फ बिल्टू, समीर सरदार, रतिलाल मंडल, रविशंकर पंडित, अजय शर्मा व सुमित गोप को महासचिव, राजेश स्वामी को वरीय महासचिव, जय सोय को संयुक्त महासचिव तथा किशन तियू को सचिव बनाया गया है. वहीं, 16 सदस्यीय कार्यकारिणी भी गठित की गई है. इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुनील सिंह, वरीय उपाध्यक्ष सुशील सिंह, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह आदि उपस्थित थे.