Adityapur: इंटक, सरायकेला -खरसावां जिला कमेटी द्वारा 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्या में कोल्हान क्षेत्र से मजदूर एवं सांसद, विधायकों का जुटान होगा।
Adityapur Jmm Protest Pahalgam incident: पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में झामुमो का श्रद्धांजलि सह कैंडल मार्च
विज्ञपन
प्रेस वार्ता में जानकारी देते इंटक पदाधिकारी
इंटक, सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष केपी तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आयोजित किया जाएगा .जिसमें बड़ी संख्या में कोल्हान क्षेत्र से महिला एवं पुरुष मजदूरों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए इंटक के प्रदेश महासचिव महेंद्र मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, मनोहरपुर के विधायक सोनाराम सिंकू, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य रूप से शामिल होंगे। इस मौके पर इंटक द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत पूरे कोल्हान में मजदूरों के दशा और दिशा बदलने को लेकर विचार विमर्श भी किया जाएगा। जिला अध्यक्ष केपी तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सुशील सिंह, नगर अध्यक्ष रमेश बालमुचू, मीरा तिवारी शशि आचार्य शामिल थे।
http://Adityapur Pahalgam incident Anger: पाकिस्तान पर हमला बोल भारत ले 26 भारतीयों के मौत का बदला: दीपक चौधरी
Like this:
Like Loading...