Adityapur: झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ, आदित्यपुर नगर कमिटी का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में संपन्न हुआ.

वहीं, सामाजिक एकुजटता की आवश्यकता पर जोर दिया गया. मौके पर पिछले दिनों आयोजित क्विज प्रतियोगिता के कुल 44 सफल प्रतिभागियों को पुरष्कृत भी किया गया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर पंडित ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता का परिचय देना है, ताकि संगठित होकर हम समाज और देश के विकास में योगदान कर सके। इस मौके पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न रंगारंग एवं खेलकूद के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर निगम की पूर्व पार्षद शशि देवी, राजेश्वर पंडित, अरविन्द पंडित, गणेश प्रजापति, लीला पंडित, शंभूनाथ प्रजापति, अनिरुद्ध पंडित, सन्नीदेव प्रसाद, शिवचरण प्रजापति, दुर्गादत पंडित, अरुण पंडित, पारुल कुँभकार, गोपाल पंडित, रविन्द्र पंडित, प्रमोद पंडित, प्रवीण पंडित, रंजन पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे.