Adityapur: नामांकन के उपरांत शुक्रवार की रात झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली आदित्यपुर के ईमली चौक स्थित झामुमो के कार्यालय पहुंचे, जहां झामुमो कार्यकत्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वहीं मीडिया से रूबरू गणेश महाली ने कहा कि चंपाई सोरेन को तो आदरनीय दिशोम गुरू शिबू सोरेन अपना छोटा भाई समझ कर सीएम बना उन्हे सम्मान देने का काम किया। लेकिन चंपाई सोरेन ने विकट परिस्थिति में गुरू जी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गद्दारी की है। चंपाई सोरेन के 35 वर्षो का जो वर्चस्व इस विधानसभा पर रहा है उसे झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर तोड़ेगी। उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होने कहा कि इस बार 35 वर्षो का अहंकार का अंत होनेवाला है। मौके पर झामुमो युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष डब्बा सोरेन, अनिता केराई, शकुंतला महाली, शेख हसन समेंत कई लोग मौजूद थे।