Adityapur:झारखंड मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन द्वारा आदित्यपुर श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के आडोटोरियम में 5 वा स्थापना दिवस मनाया गया, इस अवसर पर झारखंड फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े निर्माता निर्देशक तथा कलाकार उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, संस्था के अध्यक्ष एन के सिंह एवं उपाध्यक्ष सुखदेव महतो द्वारा विगत 5 वर्षों में जेएमपीपीए द्वारा किए गए कार्यों तथा उपलब्धि पर प्रकाश डालने का कार्य किया गया। मौक़े पर अन्य जिलों से आए फिल्म निर्माता निर्देशक राजीव सिंहा, विभाष खालखो, बिनोद महाली तथा बिनोद कुमार जिन्होंने विगत कई वर्षों से झारखंड में फिल्म निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने का कार्य किया है उनको जेएमपीपीए सीने सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संस्था के दो सदस्य कुमार विवेक तथा राजू मित्रा जिनका चयन झारखंड फिल्म नीति में सदस्य के रूप में हुआ है उन्हें सम्मानित किया गया, इसके उपरांत लगातार कई वर्षों से लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण कर रही वीपीआरए एंटरटेनमेंट संस्था के विकास कुमार तथा उनके पार्टनर्स प्रकाश, कुणाल को जेएमपीपीए इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में महिला विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेसन की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी प्रसाद के साथ निर्माता निर्देशक राजीव सिन्हा तथा विनोद कुमार ने झारखण्ड मोशन पिक्चर प्रोडूसर एसोसिएशन की उपयोगिता तथा झारखण्ड में फिल्म की स्थिति तथा उसके उत्थान के बारे अपनी बात रखी। साथ ही संस्था के सचिव कुमार विवेक द्वारा झारखंड के सभी फिल्म प्रोड्यूसर से जेएमपीपीए से जुड़ने की अपील की गई ताकि सभी प्रोड्यूसर एक मंच से झारखंड फिल्म निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी बात सरकार के समक्ष रख सके।कार्यक्रम के अंत में एन के सिंह , सुखदेव महतो एवं श्री एस एन सिंह द्वारा संस्था से जुड़े सदस्यों को सर्टिफिकेट दिया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के सदस्य संजय सतपथी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मौके पर उदय साहू , हेमा साहू , निखिल सारदा के साथ शहर के माधव साहू, उदय सिंह, तारकेश्वर राव , सौरभ सुमन झा , गंगा रानी थापा , सुरेंद्र टुडू जैसे फिल्म निर्माता निर्देश तथा कलाकार भी मौजूद रहे।