आदित्यपुर। श्रीश्री काली पूजा समिति, एलआईजी ,रो आदित्यपुर-2 की ओर से एलआईजी ,रो हाउस पार्क में माँ काली की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुई।
पूजा उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया। मंगलवार की संध्या भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें दुर्गा देवी म्यूजिकल ग्रुप की भक्ति प्रस्तुतियों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत रिटायर एलआरडीसी डॉ. लालमोहन महतो, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, महिला नेत्री शारदा देवी और कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश धारी ने संयुक्त रूप से माँ काली की आरती कर की। दीप प्रज्वलन के बाद मंच पर भजन संध्या आरंभ हुई, जिसमें दुर्गावती और धीरज सिन्हा की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।पूरे परिसर में भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण अलौकिक हो उठा। इस अवसर पर अभियंता अशोक कुमार, अरुण सिंह, संजय सिंह, फुलेश्वर साव, राजीव प्रधान, रविशंकर शर्मा, संतोष साहू, कुक्कू और अभिषेक राज समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।