Adityapur kali puja programme: एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन , प्रियंका सिंह भास्कर को गीतों पर झूमे भक्त

Adityapur: भक्ति से ही हमें शक्ति मिलती है। भक्ति का मार्ग एक कठिन अभ्यास है। इसमें व्यक्ति समाज व संसार के प्रति कृतज्ञता से लगा रहता है। भक्ति शर्तो के साथ नहीं होती है।

उक्त बातें एमआइजी में आयोजित सार्वजनिक काली पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि हम माता की सेवा में जितने दिन रहते हैं अपनी भावना से समर्पित रहते हैं।

मां की दी हुई शक्ति से ही वे बिहार से यहां तक पहुंचते हैं। श्री सिंह ने मां से प्रार्थना करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और शक्तिशाली बनाये, जो देश और दुनिया में हमारा नाम बढ़ा रहें हैं। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री आज हमारे बीच है यह हमसब के लिए गर्व की बात है। *प्रियंका सिंह भास्कर ने भक्ति गीतों का समा बांधा*बिहार की भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह भास्कर ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुति के दौरान कई भक्ति और भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे सुन भक्त झूम उठे, तेरे दर पर ओ मेरी मैया.. तेरे दीवाने आए है, भर दे झोली मैया भोली बिगड़ी बनाने आए है समेत कई गीत गाकर प्रियंका सिंह भास्कर ने भक्तों को झूमने पर मजबूर किया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के साथ पूजा समिति की पत्रिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर सेवाननिवृत आइजी लक्ष्मण प्रसाद, जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, समाजसेवी आरके सिन्हा, अजय सिंह, शिवशंकर सिंह, विजय मिश्रा समेत कई गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *