Adityapur: वार्ड 23 स्थित अशोक विहार, कल्पनापुरी में श्री श्री मनोकामना दुर्गा जी के मंदिर का प्रतिष्ठा दिवस बड़े ही उत्साह और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।
इस पावन अवसर पर, मंदिर की अधिष्ठात्री माँ दुर्गा जी को ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ पूरे नगर का भ्रमण कराया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का ताँता लगना शुरू हो गया था। शोभायात्रा के दौरान, कॉलोनी के सभी भक्तजन अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रदर्शित करते हुए बड़े उत्साह के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा को लेकर निकले। पूरा इलाका “जय माता दी” के जयकारों से गूँज उठा। भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर देवी का स्वागत किया।
नगर भ्रमण के समापन के बाद, मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। आरती के उपरांत, सभी उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में निवर्तमान वार्ड पार्षद जुली महतो समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लेकर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।