आदित्यपुर : आदित्यपुर के रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में कुम्हार (प्रजापति) समाज द्वारा एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश राजद महासचिव और आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने समाज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
ये भी पढ़े:- झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर भव्य समारोह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि प्रजापति कुम्हार समाज का इतिहास अत्यंत प्राचीन और गौरवशाली है। यह वह समाज है जिसने अपनी कला और मिट्टी के बर्तनों व मूर्तियों के माध्यम से मानव सभ्यता के विकास में नींव का पत्थर रखा है। उन्होंने समाज को सृजनकर्ता भगवान ब्रह्मा का वंशज बताते हुए कहा कि पौराणिक काल से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक इस समाज का योगदान सराहनीय रहा है।

समारोह के दौरान उन्होंने महान विभूतियों जैसे पौराणिक दक्ष प्रजापति, प्रसिद्ध संत गोरा कुंभार, स्वतंत्रता सेनानी व संविधान सभा के सदस्य डॉ. रत्नपा कुम्हार और संतराम प्रजापति को याद करते हुए कहा कि इन महापुरुषों ने न केवल समाज बल्कि पूरे देश को नई दिशा दी। इस अवसर पर आदित्यपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष और वरिष्ठ राजद नेता राजेश्वर पंडित का नागरिक अभिनंदन किया गया। श्री सिंह ने राजेश्वर पंडित के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आदित्यपुर क्षेत्र में कुम्हार समाज संगठित हो रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें।
समारोह में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश्वर पंडित,लीला पंडित,गणेश प्रजापत,अरुण कुमार पंडित दुर्गा दत्त पंडित, देव प्रकाश देवता, सतेन्द्र प्रभात, जवाहर मामा, एस आर प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, मोहन पंडित,शिव चरण प्रजापति, जनार्दन पंडित, हरी पंडित, जोगेन्द्र पंडित, रविन्द्र पंडित, अरविन्द पंडित,डी.एन. प्रसाद,सी.एम. पंडित,विजय पंडित आदि मौजूद रहे।

