Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 14 मांझी टोला में खाली पड़ी एक रैयती जमीन पर अवैध घेराबंदी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद बरजोराम हासदा उर्फ कालिया मांझी पर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगा है।
Adityapur EWS housing issue: आदित्यपुर EWS कॉलोनी के 216 परिवारों को मालिकाना हक की मांग तेज, 45 साल बाद भी मालिकाना हक नही, CM से गुहार

शिकायतकर्ता लुथू माझी (पिता साइवा माझी) ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी दादी रैयत ,बुधनी मांझी के नाम पर खाता संख्या 144 (पुराना 75) और प्लॉट संख्या 668 (पुराना 1469) के तहत लगभग 3.45 कट्ठा जमीन पिछले 30 वर्षों से खाली पड़ी है। लुथू माझी का आरोप है कि पार्षद बरजोराम हांसदा उर्फ कालिया मांझी अपने बल पर जबरन जेसीबी लगाकर इस खाली जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करवा रहे हैं। जब उन्होंने काम रुकवाने की कोशिश की, तो पार्षद ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। माझी ने दावा किया कि पार्षद ने कहा, “काम बंद नहीं होगा। जो करना है कर लो, जहां जाना है, जाओ। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”

इस संबंध में लुथू माझी ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, जब इस गंभीर आरोप के बारे में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें मामले से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस की निष्क्रियता से भू-मालिकों में असंतोष है।
http://Adityapur Housing Encroachment: हाईकोर्ट के आदेश पर आवास बोर्ड ने भूखंडों को कराया अतिक्रमण मुक्त, आवंटियों को मिला कब्जा
Like this:
Like Loading...