Adityapur Late Night Accident:ट्रक -एलपीटी में जोरदार भिड़ंत, केबिन में फंसा चालक

Adityapur: आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य मार्ग पर बीते देर रात मोटल मधुबन के पास दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर में एलपीटी ट्रक चालक बुरी तरह घायल होकर केबिन में जा फंसा जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाल कर अस्पताल ले जाया गया

ये भी पढें:Adityapur: आदित्यपुर पुलिस को सफलता को कुख्यात अपराधिक गुड्डू पांडे को हथियार के साथ दबोचा

केबिन में फंसे चालक को निकालते लोग

घटना बीते देर रात तकरीबन 11 बजे की हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य सड़क आरआईटी मोड़ मोटल मधुबन के पास एक ट्रक खराब होने के चलते ब्रेकडाउन अवस्था में मुख्य सड़क पर खड़ा था। इस बीच तेज रफ्तार एलपीटी ट्रक चालक ने आकर सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में एलपीटी का ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया। जबकि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा फ़ौरन सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल के एंबुलेंस को दी गई ।लेकिन एंबुलेंस समय से नहीं पहुंच सका। बाद में आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद एलपीटी ट्रक चालक को फंसे केबिन से बाहर निकाला और बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया ।सड़क दुर्घटना के बाद आदित्यपुर पुलिस ने सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *