Adityapur: प्रवीण सेवा समिति संस्थान, आदित्यपुर के तत्वाधान में इस बार आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को आदित्यपुर एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया।
प्रवीण सेवा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया कि इस बार यहां म्यांमार के बौद्ध मंदिर स्वरूप के गोल्डन रंग से सुसज्जित पंडाल के आकर्षक मॉडल को तैयार किया जाएगा जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा ।पंडाल का निर्माण प्लाईवुड के ऊपर फोम से किया जाएगा। पश्चिम बंगाल मां पार्वती डेकोरेटर के अशोक डे के द्वारा पंडाल निर्माण कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल के कोन्टाई के कारीगर चिकन बेरा पंडाल के इंटीरियर समेत बाहरी सुसज्जा का काम करेंगे। इन्होंने बताया कि 18 फीट की मूर्ति रहेगी। मल्टी कलर इंटीरियर से सजावट का काम किया जाएगा. इसके अलावा ब्राइट कलरफुल लाइट पंडाल के अंदर लगाए जाएंगे. पंडाल के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर गार्डन आदि का भी निर्माण होगा. दुर्गा पूजा प्रथम दिन से ही पंडाल के पट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जहां 10 दिनों तक श्रद्धालु पंडाल व मां दुर्गा मूर्ति का दर्शन कर सकेंगे। शुक्रवार को आयोजित हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से यजमान अनुराग कुमार, मुख्य संरक्षक एके श्रीवास्तव ,जगदीश नारायण चौबे , पंकज प्रसाद, ऋषि मिश्रा, पप्पू सिंह, संतोष सिंह, धर्मानाथ शर्मा, शंकर सिंह, सुजल, बच्चा यादव, संजू त्रिपाठी, धनंजय कुमार ,वैभव सिंह, राधा मोहन शर्मा ,विवेक सिंह, सौरव राय, सोनू सिंह ,इंद्रजीत पांडे ,सुनील कुमार आदि शामिल थे।