Adityapur MP Joba Manjhi laid the foundation stone:जयप्रकाश उद्यान के बहुप्रतीक्षित सड़क की मांग हुई पूरी, सांसद जोबा मांझी ने किया शिलान्यास, 72.63 लाख की लागत से बनेगी सड़क

Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड संख्या 17 खरकई पुल से सटे जयप्रकाश उद्यान जाने वाले बहु प्रशिक्षित सड़क की मांग अब पूरी हो गई है। नगर निगम द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जिसका शिलान्यास पश्चिम सिंहभूम सांसद जोबा मांझी ने मंगलवार को किया।

आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान से होकर लक्ष्य अपार्टमेंट तक लंबे समय से स्थानीय लोगों के मांग पर उक्त योजना को अमलीजामा पहना दिया गया है। 920 मीटर लम्बी यह सड़क  72 लाख 63 हज़ार की लागत से भारद्वाज कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाया जाएगा। जिसे अगले 6 माह में पूरा किया जाना है। मौके पर मौजूद सांसद जोबा मांझी ने कहा कि यह योजना स्थानीय लोगों के लिए काफी जन उपयोगी है। इन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र के महत्वपूर्ण, जन उपयोगी, कल्याणकारी योजनाओं को सरकार पूरा करेगी। मौके पर स्थानीय निवासियों में सुधीर सिंह, भारद्वाज कंस्ट्रक्शन के प्रभात कुमार सिंह , कमल नयन महेंद्र कुमार ,समेत स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।