Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित दो दिवसीय ‘एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव-2026’ के दूसरे दिन ‘तकनीकी सत्र-II’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस सत्र का मुख्य केंद्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को रक्षा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के साथ व्यापारिक तालमेल बिठाने और स्वदेशीकरण की प्रक्रिया से जोड़ना था।
Adityapur Swadeshi Mela 2026 :आदित्यपुर में ‘स्वदेशी मेला 6 फरवरी से, विवरणीका का हुआ विमोचन

सत्र के दौरान BEML लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री वी. सेकरन और उप महाप्रबंधक श्री नमसिवायम आर. ने उद्यमियों को रक्षा उपकरणों के निर्माण और आपूर्ति प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया। मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड के श्री नीरज कुमार और व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के वर्क्स मैनेजर श्री अजय झारिया ने उन महत्वपूर्ण वस्तुओं की सूची साझा की, जिनका निर्माण स्थानीय एमएसएमई द्वारा किया जा सकता है।
इससे न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को भी मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में वित्तीय सहायता और सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए SIDBI जमशेदपुर के एजीएम श्री अनूप कुमार दास ने उद्योगों के विस्तार के लिए उपलब्ध ऋण सुविधाओं पर चर्चा की।
डिफेंस कॉन्क्लेव छात्रों का सम्मान और सहभागिता
कॉन्क्लेव के दौरान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने वाले आर्का जैन यूनिवर्सिटी (AJU) के छात्रों की भी सराहना की गई। इन स्वयंसेवक छात्रों को सत्र के दौरान “पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट” देकर सम्मानित किया गया।
इस महत्वपूर्ण तकनीकी सत्र में 100 से अधिक उद्यमियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ASIA के महासचिव श्री प्रवीण गुटगुटिया ने किया, जबकि अंत में SCCI के उपाध्यक्ष श्री हर्ष बकरेवाल ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।










