Adityapur: आदित्यपुर के खरकई पुल के पास ओयो द्वारा संचालित होटल क्रिस्टल पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब नगर निगम की टीम ने आवासीय मकान में ओयो होटल संचालन के मामले की जांच शनिवार को की है। यहां अवैध धंधे की शिकायत पर पहले डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी किया, जिसमें कई चौंकानेवाली बातें सामने आ रही है।
हैरत की बात है कि होटल संचालक द्वारा एक घंटे से लेकर दिन भर तक लोकल प्रेमी युगल को कमरा उपलब्ध करा रहा है.अब पुलिस रजिस्टर के माध्यम से यह जांच कर रही है कि आखिर किस नियम के आधार पर होटल संचालक द्वारा सीधे अनैतिक कार्य के लिए कमरा उपलब्ध करा रहा है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि आदित्यपुर की इस होटल की वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जांच चल रही है। रविवार को जांच पुरा होने के बाद होटल पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने बताया कि आवासीय मकान में होटल का व्यवसाय में दंड का प्रावधान है। जिसके तहत नगर निगम की टीम ने जांच की है। इसके संचालक को नोटिस जारी करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
4.41लाख है होल्डिंग टैक्स बकाया, बिना ट्रेड लाइसेंस के चल रहा है होटल
आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद द्वारा शनिवार को गठित किए गए निगरानी टीम ने होटल पहुंचकर औचक जांच किया जिसमें पाया गया कि बिल्डिंग मालिक द्वारा गलत तरीके से पूर्व में होल्डिंग टैक्स जमा किया गया है. जिसमें होल्डिंग क्षेत्रफल का निर्धारण भी गलत है. नगर निगम टीम द्वारा जांच में पाया गया है कि तकरीबन 4 लाख 41 हज़ार बकाया होल्डिंग टैक्स के एवज में बिल्डिंग मालिक को भुगतान करना है. जिसका डिमांड नगर निगम द्वारा प्रस्ताव स्वरूप दिया गया है. वही होटल संचालक द्वारा ट्रेड लाइसेंस भी अब तक नहीं लिया गया है. जो कि अपराध की श्रेणी में है .2 दिन के भीतर यदि होटल संचालक द्वारा ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया जाता है तो होटल को सील किया जाएगा.
इसे भी पढे :-http://केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का किया उदघाटन