Adityapur Municipal Election 2026: पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे सह समाजसेवी अंकुर सिंह उतरे चुनावी मैदान में, वार्ड नंबर-18 से ठोकी ताल, किन एजेंडों पर लड़ रहें चुनाव, देखिए-VIDEO

Adityapur (आदित्यपुर):  सरायकेला-खरसावां जिले में नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजते ही सरगर्मियां शुरू हो गई है. बुधवार से गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में आदित्यपुर नगर निगम के विभिन्न वार्डों के लिए नामांकन प्रपत्रों (नॉमिनेशन फॉर्म) की बिक्री शुरू हुई. विशेष रूप से वार्ड संख्या 10 से वार्ड संख्या 18 तक के लिए बनाए गए प्रपत्र बिक्री केंद्र पर सुबह से ही भावी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. इस चुनावी हलचल के बीच वार्ड नंबर-18 से प्रतिनिधित्व का दावा पेश करने के लिए ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे सह समाजसेवी अंकुर सिंह अपने समर्थकों के साथ प्रपत्र खरीदने पहुंचें. उन्होंने पूरे उत्साह के साथ नामांकन पत्र प्राप्त किया और मीडिया से बातचीत में अपने इरादे साफ किए. (देखिये, VIDEO)

 

Adityapur Nagar Nigam Election 2026: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव: वार्ड 17 से समाजसेवी बिरेंद्र सिंह यादव को मिला जनसमर्थन, पार्षद पद के लिए दावेदारी पेश

समाजसेवी अंकुर सिंह ने कहा कि वे लंबे समय से क्षेत्र की समस्याओं को करीब से देख रहे हैं और यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वार्ड का कायाकल्प उनकी प्राथमिकता होगी.
विकास का रोडमैप: सड़क, सफाई और स्ट्रीट लाइट
अंकुर सिंह ने जोर देकर कहा कि नंबर-18 में वर्तमान में कई बुनियादी कमियां हैं. उन्होंने अपने विजन को साझा करते हुए बताया.

नगर निकाय चुनाव : अंकुर सिंह

​अंकुर सिंह का विकास रोडमैप: क्या हैं मुख्य प्राथमिकताएं?

​अंकुर सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं को रेखांकित करते हुए अपने विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि वार्ड 18 की जनता लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। उनके मुख्य एजेंडे में निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं:
• ​पेयजल आपूर्ति: हर घर तक शुद्ध और नियमित पेयजल पहुंचाना।
• ​स्वच्छता प्रबंधन: आधुनिक कूड़ा प्रबंधन प्रणाली और नालियों की नियमित सफाई।
• ​अवसंरचना विकास: जर्जर सड़कों का पुनरुद्धार और सुरक्षा हेतु आधुनिक स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना।
​उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वार्ड की जागरूक जनता इस बार ‘काम’ और ‘ईमानदारी’ को वोट देगी।

​सुरक्षा के कड़े इंतजाम: परिसर में धारा 163 लागू

​प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुख्ता तैयारी की गई है। गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और सुरक्षित कॉरिडोर बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 163 लागू कर दी है, ताकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं।

http://झारखंड नगर निकाय चुनाव 2026: 23 फरवरी को मतदान, ट्रिपल टेस्ट के बाद पहली बार बज रहा चुनावी बिगुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *