आदित्यपुर: नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही वार्ड संख्या 17 में चुनावी हलचल बढ़ गई है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी और सफल उद्योगपति बिरेंद्र कुमार सिंह यादव ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर नामांकन पर्चा खरीदकर चुनावी समर में उतरने का बिगुल फूंक दिया है।

जनता की उम्मीदों पर उतरेंगे खरा: बिरेंद्र यादव
पर्चा खरीदने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बिरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय अपनी स्वेच्छा से नहीं, बल्कि वार्ड 17 के प्रबुद्ध नागरिकों और वरिष्ठ समाजसेवियों की जन अपेक्षाओं के दबाव और उनके समर्थन को देखते हुए लिया है। उन्होंने बताया, “मैं वर्तमान में नामांकन प्रपत्र का बारीकी से अध्ययन कर रहा हूँ और आगामी 3 फरवरी को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करूँगा।”

सामाजिक सेवा और औद्योगिक अनुभव का संगम
बिरेंद्र सिंह यादव की पहचान केवल एक उद्योगपति के रूप में नहीं है। वे क्षेत्र के सामाजिक और धार्मिक कार्यों में वर्षों से अग्रणी रहे हैं। उनके व्यक्तित्व के कुछ प्रमुख पहलू इस प्रकार हैं:
* अनुभव: वे कई महत्वपूर्ण संस्थाओं में अध्यक्ष और उच्च पदों पर रहकर नेतृत्व क्षमता का परिचय दे चुके हैं।
* संकट के साथी: कोविड काल जैसी विभीषिका हो या स्थानीय स्तर पर नाली-सड़क और पानी की समस्या, वे सदैव धरातल पर सक्रिय रहे हैं।
* सुलभ छवि: क्षेत्र के मतदाताओं के बीच उनकी छवि एक ईमानदार और आसानी से उपलब्ध होने वाले ‘जनसेवक’ की है।
जल्द जारी होगा चुनावी एजेंडा
बिरेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि वे वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द एक ठोस चुनावी एजेंडा के साथ जनता के बीच जाएंगे, जिसमें वार्ड की बुनियादी समस्याओं के समाधान और क्षेत्र को आदर्श वार्ड बनाने की रूपरेखा होगी।








