Adityapur (आदित्यपुर): 29 दिसंबर को आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, में राष्ट्रपति के प्रस्तावित दीक्षांत समारोह से पूर्व ही क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। आदित्यपुर नगर निगम के अंतर्गत क्यूब वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों ने 16 दिसंबर से एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
Adityapur Nagar Nigam elections: आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 से किस्मत आजमाएंगे समाजसेवी दीपक चौधरी

इस हड़ताल के कारण पूरे क्षेत्र में सफाई कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गया है, जिससे जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों और विशेष साफ-सफाई पर ग्रहण लग गया है।
वेतन और ESI बकाया न मिलने से आक्रोश सफाई कर्मियों ने बताया कि क्यूब वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी ने उन्हें 15 दिसंबर तक बकाया वेतन और बोनस के भुगतान का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन कंपनी ने इसे पूरा नहीं किया। मजदूरों के नेतृत्वकर्ता ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि 9 दिसंबर को श्रम अधीक्षक कार्यालय में भी इस संबंध में लिखित आदेश दिया गया था। कंपनी और मजदूरों को अब दोबारा वार्ता के लिए श्रम अधीक्षक कार्यालय बुलाया गया है।

ESI बकाया होने से चली गई जान
आक्रोश का एक मुख्य कारण यह भी है कि क्यूब वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के एक मजदूर राजेश हेंब्रम की काम के दौरान घायल होने के बाद सही इलाज न मिलने से मौत हो गई। बताया गया है कि उन्हें इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन ईएसआई बकाया न होने के कारण इलाज नहीं हो सका और उनकी जान चली गई।
इस घटना से आक्रोशित होकर कर्मचारियों ने नगर निगम गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। यदि यह हड़ताल जल्द खत्म नहीं होती है, तो राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व आदित्यपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सकती है।
http://Adityapur industrial strike update: ऑटो प्रोफाइल यूनिट-3 की हड़ताल खत्म: दो मांगों पर सहमति, न्यूनतम वेतन पर समिति गठित
Like this:
Like Loading...