Adityapur Nagarik Samanvy Samiti Foundation day: नागरिक समन्वय समिति का 9 वा स्थापना दिवस मना, सामाजिक मुद्दों को उठाने का संकल्प

Adityapur:नागरिक समन्वय समिति सरायकेला-खरसावां का 9वाँ स्थापना दिवस आशियाना स्थित स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस प्रांगण में केन्द्रीय अध्यक्ष श्री प्रसिद्ध नारायण सिंह के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक एके श्रीवास्तव , विशिष्ट अतिथि के रूप में ई० कुमार अरविंद, कार्यपालक अभियंता, खरखई स्वर्णरेखा परियोजना, पूर्व डी एस पी राकेश मोहन सिन्हा, आयकर निरीक्षक संतोष चौबे, कमलेश्वरी पासवान, टाटा स्टील के अधिकारी जितेन्द्र रजक, समाजसेवी जितेंद्र नाथ मिश्र  उपस्थित हुए.

मौके पर उपस्थित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समिति के उत्थान के लिए शपथ लिए. समिति के नीति एवं सिद्धांतों से प्रभावित होकर क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिकों ने सदस्यता ग्रहण की। स्थापना दिवस कार्यक्रम में समिति के महासचिव ई० अजीत कुमार, उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, जगदेव प्रसाद, मनोज सिंह, ई० संजय कुमार, आदित्यपुर अध्यक्ष निरंजन मिश्र, गम्हारिया अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, रतन सिंह, अशोक सिंह, के डी सिंह, महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय, श्रीमती शशिप्रभा सिंह, सोनी ठाकुर, पी एन पांडेय, अनय कुमार सिंह, राज मंगल ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, रवि सिंह, गंभीर सिंह आदि मौजूद रहे।