आदित्यपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नीतेश राज के पिता, श्री नागेंद्र प्रसाद का श्राद्ध कर्म आदित्यपुर-2 स्थित उनके पैतृक आवास (एलआईजी-48) पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों, राजनेताओं और टाटा स्टील के अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

विदित हो कि 80 वर्षीय स्व. नागेंद्र प्रसाद का निधन बीते 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने (हृदयाघात) से हो गया था। उनका पूरा परिवार दशकों से टाटा स्टील और मजदूर हितों से जुड़ा रहा है। उनके बड़े पुत्र राजेश कुमार कंपनी में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, वहीं छोटे पुत्र नीतेश राज न केवल टाटा स्टील के कर्मचारी हैं, बल्कि टाटा वर्कर्स यूनियन में सहायक सचिव के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में शहर की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। इनमें टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महासचिव सतीश सिंह, और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल थे। साथ ही, पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, अरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक अमित श्रीवास्तव, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे, आरबीबी सिंह और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति माथारू ने भी शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
इस दौरान टाटा स्टील के वीपी (सेफ्टी) राजीव मंगल समेत यूनियन के कई कमेटी मेंबर और भाजपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्व. प्रसाद के सरल और कर्मठ जीवन को याद किया।

