आदित्यपुर: आदित्यपुर के रेलवे कॉलोनी स्थित शिव दुर्गा साईं राम मन्दिर के सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा मन्दिर कमिटी के सक्रिय एवं सम्मानित सदस्य रहे स्वर्गीय संजय कुमार जी की स्मृति में आयोजित की गई थी।
सभा के दौरान उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत कुमार घोष का निधन,जिला बार एसोसिएशन में शोक सभा का आयोजन।
शोक सभा में उपस्थित मन्दिर कमिटी के सदस्यों ने संजय कुमार जी के योगदान को याद करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि संजय जी का जाना समाज और मंदिर समिति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उपस्थित सभी लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उन्हें इस कठिन घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस शोक सभा में मुख्य रूप से श्रीनिवास यादव जी, शिवशंकर यादव जी, प्रमोद कुमार सिंहा जी, जयशंकर कर्ण, घनश्याम मिश्र, सतेन्द्र मिश्र, सुभाष अग्रवाल, विमरलेश अग्रवाल, अरविन्द सिंह, डी एन शर्मा, राजु प्रसाद एवं अशोक कुमार सहित अन्य सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की चिर शांति की कामना की।







