Adityapur: आदित्यपुर में आवास बोर्ड के फ्लैट ,मकान के विरुद्ध झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा कराए गए सर्वे के विरुद्ध निवर्तमान पार्षदों ने एकजुट होकर मोर्चा का गठन किया है.
ये भी पढे: आदित्यपुर वार्ड 18 पार्षद रंजन सिंह की मौजूदगी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर का हुआ आयोजन
Video- बैठक की जानकारी देते निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह
आदित्यपुर डब्ल्यू टाइप नेताजी सुभाष पार्क में शनिवार शाम आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के निवर्तमान पार्षदों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर निगम के सभी पार्षदों को एकजुट कर निवर्तमान पार्षद संघर्ष समिति गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता वार्ड 18 के निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से नि वर्तमान पार्षदों में नीतू शर्मा, ममता बेज, नील पदम विश्वास, जूली महतो, रिंकू राय, मालती देवी, नथुनी सिंह, विक्रम किस्कु, बरजोराम हांसदा उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता कर रहे रंजन सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी अन्य क्षेत्र के वार्ड पार्षदों को भी मोर्चा से जोड़ा जाएगा. इन्होंने बताया कि डब्ल्यू टाइप फ्लैट, ईडब्ल्यूएस, जनता फ्लैट समेत आवास बोर्ड के सभी मकान जिनका सर्वे कर री-डेवलपमेंट का योजना तैयार किया गया है उसे रद्द करने की मांग की जाएगी. इसके अलावा सभी वार्ड पार्षद अपने क्षेत्र में विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही स्थानीय मंत्री चंपई सोरेन एवं नगर निगम के प्रशासक से मुलाकात करेंगी।
Like this:
Like Loading...