Adityapur Pahalgam incident Anger: पाकिस्तान पर हमला बोल भारत ले 26 भारतीयों के मौत का बदला: दीपक चौधरी

Adityapur: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 26 भारतीय सैलानियों को मौत के घाट उतारने का आक्रोश पूरे भारत के लोगों में व्याप्त है। लोग कश्मीर पर हमले की मांग कर रहे हैं। आदित्यपुर निवासी समाजसेवी दीपक चौधरी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान पर हमला बोलने की मांग रखी है।

Adityapur ISRO Meeting: इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन ( इसरो) की कार्यसमिति बैठक में औद्योगिक विकास की चर्चा, पहलगाम घटना की निंदा, संस्थापक सदस्य को श्रद्धांजलि

मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते दीपक चौधरी

आदित्यपुर पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर दीपक चौधरी , उमेश चौधरी, खुशबू चौधरी ,माही चौधरी, प्रेरणा चौधरी ने सभी शहीदों को शत-शत नमन किया. इस मौके पर समाजसेवी दीपक चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत पाकिस्तान पर हमला करें और घुटने पर लाने का काम करें .आतंकियों ने निर्मम सैलानियों को मौत के घाट उतार कर है भारत को ललकारा है भारत सरकार अब इसका करारा जवाब दे।

http://Adityapur Lord Shri Parshuram Avataran Divas: ब्राह्मण सांस्कृतिक विचार मंच ने मनाया भगवान श्री परशुराम अवतरण दिवस, पहलगाम शहीदों को दी श्रद्धांजलि