Adityapur : नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने अमृत योजना के तहत निर्मित सभी पार्कों का निरीक्षण किया और इनकी वस्तु स्थिति का आकलन किया। उन्होंने बताया कि सभी पार्कों को टेंडर के माध्यम से निजी एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है, जिन्हें पार्क के रखरखाव और मेंटेनेंस का कार्य सौंपा गया है।
पारुल सिंह ने इन एजेंसियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि वे अपने एग्रीमेंट के अनुसार कार्य नहीं करते हैं, तो उनके एग्रीमेंट को रद्द किया जा सकता है। इस दौरान, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। आदित्यपुर के वार्ड 30 स्थित रिक्शा कॉलोनी पार्क का रखरखाव कार्य ममता स्वयं सहायता समूह को सौंपा गया है। यह कदम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनके आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से उठाया गया है। ममता महिला समूह को अगले दो वर्षों तक पार्क का मेंटेनेंस कार्य सौंपा गया है, जो इसके रखरखाव और संचालन का जिम्मा निभाएंगे। पारुल सिंह ने बताया कि इस निर्णय को लेने के बाद, समूह का चयन एक इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि अब से पार्क का रखरखाव, बुकिंग, और अन्य सभी संबंधित कार्य महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा, जिससे उन्हें सशक्त बनाने के साथ-साथ उनके जीवनस्तर को भी सुधारने में मदद मिलेगी।