सरायकेला: सरायकेला उत्पाद विभाग की टीम ने बीती रात एलआईजी (रो)-90, आदित्यपुर-2 स्थित धर्मेन्द्र सिंह के आवास पर छापामारी कर 29 बोतल महंगाई विदेशी शराब (पश्चिम बंगाल में बिक्री होने वाली 21 लीटर विदेशी शराब) बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है.
वहीं घर में अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में महंगी विदेशी शराब रखने के आरोप में धर्मेंद्र सिंह को 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. इससे पूर्व उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा के नेतृत्व में विभागीय टीम के द्वारा बीती रात बरामद विदेशी शराब के संबंध में धर्मेन्द्र प्रसाद पूछताछ की गई थी. उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र सिंह फार्मासिस्ट काऊँसिल ऑफ इंडिया का सदस्य होने के साथ-साथ सिंहभूम फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया है कि 25 लीटर से अधिक शराब बरामद होने की स्थिति में गिरफ्तारी की प्रक्रिया की जाती है। वही फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने उत्पाद विभाग को बताया गया कि उन्होंने यह शराब अपने घर में अपने उपयोग के लिए रखी थी।