Adityapur PM ESI hospitals launched online: पीएम मोदी ने देश भर के 21 ईएसआई अस्पतालो ऑनलाइन किया लोकार्पण, आदित्यपुर भी शामिल

 

 

Adityapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 25 फरवरी को देशभर के 21 ईएसआई अस्पतालों का गुजरात के राजकोट से उद्घाटन एवं लोकार्पण किया, जिसमें सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल भी शामिल रहा.

इसे भी पढ़े:-

Saraikela BJP gaon chale Abhiyaan: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए 4 फरवरी से 10 फरवरी तक “गांव चलो अभियान” को बनाएंगे सफल: गणेश महाली

आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिंभूम सांसद गीता कोड़ा मौजूद रही ,इसके अलावा कार्यक्रम में इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेशवर पांडे, ईएसआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी गण भी मौजूद थे, लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल की अधीक्षक एमपी मिंज द्वारा की गई, इस मौके पर इन्होंने बताया कि पूर्व में 50 बेड वाले इस अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल एवं औषधालय का निर्माण पूरा हो चुका है ,सरकार के प्रयास से इसे अपग्रेड कर 200 अस्पताल में ले जाने की योजना है ,कार्यक्रम में ईएसआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में मौजूद सभी सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है आगे एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित चिकित्सकीय सुविधा ईएसआई कार्ड धारक एवं आश्रित लाभार्थियों को मिलेगा।

देश को आगे बढ़ाने में मजदूरों का अहम योगदान उन्हें मिलेगा बेहतर चिकित्सा सुविधा: गीता कोड़ा

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आज भारत को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने में देश के मजदूरों का सबसे बड़ा योगदान है. लिहाजा मजदूरों का यह अस्पताल खास हो जाता है, क्योंकि यह देश को आगे बढ़ाने वाले मजदूरों का इलाज करता है, सांसद ने कहा कि ये एक मजदूर की बेटी है , मजदूरों का दर्द अच्छी तरह समझती है,एक मजदुर जिस संस्थान में काम करता हैं वहाँ पूरी ताकत झोंक कर संस्थान को आगे बढ़ाने में दिन-रात लगा रहता है, अपने स्वास्थ्य की परवाह न कर मजदूर संस्थान के विकास के प्रति संवेदनशील रहता है, ऐसे में उन मजदूरों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा दिलाना भी अहम हो जाता है। गौरतलब हैं की देश भर में 56 लाख और कोलहन में 5 लाख लाभार्थियों को ईएसआई के अत्यधिक अस्पताल में चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी।

http://Saraikela BJP gaon chale Abhiyaan: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए 4 फरवरी से 10 फरवरी तक “गांव चलो अभियान” को बनाएंगे सफल: गणेश महाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *