आदित्यपुर:सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने बुधवार को आदित्यपुर थाने का निरीक्षण किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत थाना पहुंचे एसडीपीओ को बट्ट सैलूट के बजाय जनरल सेल्यूट देने पर इन्होंने आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार की क्लास लगायी.
VIDEO
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर विभिन्न लंबित कांडों की समीक्षा की केस का संधारण करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को संबंधित लंबित कांडों को पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान इन्होंने थाना पंजियों को अपडेट रखने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा इन्होंने सभी मामलों से जुड़े पंजियों और अभिलेख की भी जांच की.