Saraikela:सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान कॉलोनी रोड नंबर 6 निवासी संजय कुमार मोदी के घर हुए भीषण चोरी कांड में आदित्यपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ये भी पढ़े:-Saraikela:10 लाख मूल्य चोरी के मोबाइल फोन का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

आदित्यपुर पुलिस ने बीते 8 जुलाई को संजय कुमार मोदी के घर हुए चोरी मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चुराए गए 80 ग्राम सोने के आभूषण में से 35 ग्राम सोना गले हुए अवस्था में बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 8 हज़ार नगद ,चांदी के आभूषण समेत घर से चुराए गए अल्टो कार को भी बरामद कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मुकेश लूनायत ने बताया कि 8 जुलाई को आदित्यपुर पुलिस को संजय कुमार मोदी के घर में चोरी घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके बाद सरायकेला पुलिस द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ करते हुए चोरी कांड को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मुख्य रूप से संजय गोराई, जावेद अंसारी, रोहित कर्मकार, कुश कुमार सोनी और पंकज वर्मा मुख्य रूप से शामिल हैं।जिनमें रोहित कर्मकार, जावेद अंसारी और संजय गोराई के विरुद्ध विभिन्न स्थानों में आपराधिक कांड दर्ज हैं।
10 लाख के जेवरात समेत 20 हज़ार नगद की हुई थी चोरी
बताया जाता है कि गृह मालिक संजय कुमार मोदी अपने पत्नी आशा वर्मा के साथ अपने गांव कोडरमा गए हुए थे, तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था. जहां चोरों ने घर के अलमारी को तोड़ रखे तकरीबन 10 लाख के जेवरात और ₹20,000 नगद चुराए थे.