आदित्यपुर:सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जमशेदपुर में होने वाले 15वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है।
आगामी 29 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सरायकेला उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत स्वयं सड़कों पर उतरे। अधिकारियों ने आदित्यपुर के खरकई पुल से होते आकाशवाणी चौक से लेकर एनआईटी परिसर के डीएवी गेट तक करीब 5 किलोमीटर का पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के काफिले के लिए संभावित रूटलाइन, सुरक्षा कट पॉइंट्स और फोर्स की तैनाती वाले स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया।
उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ‘अलर्ट मोड’ पर है। सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी बड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं, एसपी मुकेश लुनायत ने कहा कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
इसके साथ ही स्थानीय नगर निगम को पूरे रूट की साफ-सफाई और लाइटिंग दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। एनआईटी प्रशासन के साथ भी समन्वय बनाकर समारोह स्थल और वीआईपी मूवमेंट के प्रोटोकॉल की पड़ताल की जा रही है।

