Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राममड़ैया बस्ती में अपराधी भोकलू लोहार के घर के पास झोपड़ी में चल रहे जुआ अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है।


मामले के संबंध में आदित्यपुर पुलिस द्वारा बताया गया की 30 जून संध्या गस्ती के समय पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की राममड़ैया बस्ती में जुआ अड्डा संचालित हो रहा है, जहाँ पुलिस ने छापामारी कर जुआ खेल रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे कदमा निवासी सोनू प्रसाद, मानगो डिमना रोड निवासी अविनाश कुमार एवं ओल्ड बारीडीह जोन नंबर 8 निवासी चिन्मय घोष शामिल है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से साढ़े 7 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा जुआ अड्डा से पुलिस को ₹2200 नगद एवं ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। पुलिस ने यहां से एक काला रंग का मोटरसाइकिल बुलेट भी बरामद किया है। हालांकि जुआ अड्डा संचालन करने वाले आरोपी मौके से भाग खड़े हुए हैं, जिनकी पहचान पुलिस द्वारा की गई है उनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस धारा 112 एवं बंगाल जो अधिनियम 11/ 12 के तहत कार्रवाई की जा रही है.